वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2022 को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर तंज, कहा- देश जल्द ही नफरत और गुस्से की रैकिंग में होगा टॉप पर

संयुक्त राष्ट्र सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क द्वारा प्रकाशित वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2022 में भारत 136 वें स्थान पर है। वही अब इस रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा, “हंगर रैक 10, फ्रीडेम रैंक 199, हैप्पीनेस रैंक 136 लेकिन, हम जल्द ही नफरत और गुस्से के चार्ट में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं!”

इससे पहले बढ़ती महंगाई को लेकर भी चिंता जताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि रिकॉर्ड महंगाई ने गरीबों को कुचल दिया है और सरकार को उनकी रक्षा के लिए अब कदम उठाना चाहिए।  यह कहते हुए कि “मुद्रास्फीति सभी भारतीयों पर एक कर है” उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड मूल्य वृद्धि ने यूक्रेन युद्ध शुरू होने से पहले ही गरीब और मध्यम वर्ग को कुचल दिया।

बता दे कि वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2022 में फिनलैंड लगातार पांचवें वर्ष सूची में शीर्ष स्थान पर है। डेनमार्क दूसरे स्थान पर काबिज है, जबकि आइसलैंड और स्विट्जरलैंड तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। उसके बाद नीदरलैंड और लक्ज़मबर्ग, स्वीडन, नॉर्वे, इज़राइल और न्यूजीलैंड शीर्ष 10 में शेष देश थे। सूची में संयुक्त राज्य अमेरिका 16 वें स्थान पर था। और ब्रिटेन 17 वें स्‍थान पर है जबकि लेबनान, जिम्बाब्वे, रवांडा और बोत्सवाना के साथ अफगानिस्तान दुनिया के सबसे दुखी देश थे।

https://youtu.be/sRzYAV7ZDxM

Related Articles

Back to top button