राहुल गांधी का मणिपुर दौरा, बाढ़ ग्रहसित इलाकों के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मणिपुर के लिए रवाना हो चुके है, वह आज असम और मणिपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मणिपुर के लिए रवाना हो चुके है, वह आज असम और मणिपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। राहुल हिंसा प्रभावित मणिपुर जाते समय सुबह असम के कछार जिले के सिलचर में कुंभीग्राम हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद यह राहुल गांधी की पूर्वोत्तर की पहली यात्रा होगी। बता दें कि असम के 28 जिलों में करीब 22.70 लाख लोग भारी वर्षा के चलते आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। वहीं राज्य में इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान में कुल 78 लोगों की मौत हो चुकी है।

राहुल गांधी के दौरे की वजह से मणिपुर में सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम कर दिया गया है। जिरीबाम जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि सुरक्षा उपायों को बढ़ाते हुए ड्रोन, गुब्बारे या किसी अन्य माध्यम से हवाई फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। अधिसूचना में इस बात पर जोर दिया गया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 और कानून के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button