
नेशनल हेराल्ड केस मामले को लेकर आज राहुल गांधी ED दफ्तर में पेश होंगे। जिसको लेकर ED दफ्तर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। वहीं कांग्रेस मुख्यालय के बाहर एक दर्जन से ज़्यादा कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया है। दरहसल ये कार्यकर्ता इडी के सामने पेशी से पहले राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। जिसको चलते इनको हिरासत में ले लिया गया।
बता दे कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने रविवार को नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजे गए नोटिस को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अपमानित करने की साजिश और राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा बताया।
पायलट ने आगे कहा कि सोमवार को सोनिया और राहुल गांधी दोनों पार्टी के अन्य नेताओं के साथ ईडी के कार्यालय पहुंचेंगे और रास्ते में सत्याग्रह पदयात्रा करेंगे. यह बात राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र और कांग्रेस एक ही हैं क्योंकि वे दोनों स्वतंत्रता आंदोलन की आवाज थे।








