ED के चंगुल से राहुल को राहत नहीं, 13 जून को 10 घंटे लंबी पूछताछ के बाद 14 को फिर होगी पेशी

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी ने सोमवार को पूछताछ की और उन्हें नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में मंगलवार को दोबारा पेश होने के लिए कहा गया है.

सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी ने सोमवार को पूछताछ की और उन्हें नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में मंगलवार को दोबारा पेश होने के लिए कहा गया है.

ईडी के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को राहुल गांधी से हुई पूछताछ रात नौ बजे के बाद भी जारी रही और जल्द ही समाप्त हो गई. दिल्ली स्थित संघीय एजेंसी के मुख्यालय में सोमवार को राहुल गांधी सुबह करीब 11.10 बजे पहुंचे. इसके बाद राहुल गांधी ने कुछ संक्षिप्त कानूनी कार्यवाही पूरी की और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

इन औपचारिकताओं के बाद राहुल से पूछताछ शुरू हुई जो लगभग 3 घंटे तक चली. इसके बाद पूछताछ करने वाली ईडी की टीम ने उन्हें दोपहर करीब 2:10 बजे लंच के लिए जाने की अनुमति दी. इसके बाद राहुल ने लंच किया और वह दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पूछताछ के दोबारा ईडी दफ्तर लौट आए.

बता दें कि नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिकाना हक रखने वाली यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर ईडी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को समन भेजा था लेकिन चूंकि सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित थी इसलिए वो ईडी के समक्ष पेश ना हो सकीं.

गौरतलब हो कि नेशनल हेराल्ड अखबार एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) द्वारा प्रकाशित किया जाता है और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व में है.

Related Articles

Back to top button