मणिपुर हिंसा को लेकर PM मोदी पर राहुल का वार, बोले- मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की गई

BJP ने हिंदुस्तान का कत्ल किया. BJP ने मणिपुर को नहीं हिंदुस्तान को मारा. इन लोगों ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की.

दिल्ली- लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी बोले,बता दें कि सदस्यता बहाल होने के बाद लोकसभा में राहुल गांधी का ये पहला भाषण है.

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मणिपुर के मामले को लेकर राहुल गांधी जमकर बरसे,और पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कई सवाल किए. राहुल गांधी ने कहा कि देश को अहंकार से देखने निकला था, वो गायब हुआ.
मैं उसे समझना चाहता हूं, जिसके लिए गाली खाई.कोई न कोई शक्ति मेरी मदद कर देती थी.यात्रा के दौरान मैंने लोगों से बात की सवाल किया.किसानों ने बताया बीमा का पैसा नहीं मिला. यात्रा के दौरान मैंने भारत को समझा. दुख,दर्द सुना, समझा तो मकसद समझ आया. जब सपने पूरे होते हैं तब आवाज सुनाई देती है. देश के लोगों की आवाज मैंने यात्रा के दौरान सुनी.

मणिपुर में हुई हिंसा पर राहुल गांधी ने जोरदार वार करते हुए कहा कि मैं मणिपुर गया, पीएम मणिपुर नहीं गए. क्या मणिपुर हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं.आपने मणिपुर को 2 हिस्सों में बांट दिया. रिलीफ कैंप में मैंने महिलाओं से बात की. आज मणिपुर कुछ नहीं बचा है. पीएम के लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है. आजतक पीएम ने मणिपुर पर नहीं बोला. महिला ने कहा, मेरे बेटे को गोली मार दी. महिला पूरी रात बेटे की लाश से साथ सोती रही.

वो डर से घर छोड़कर निकल गई.महिला ने कहा, मेरे बेटे को गोली मार दी. महिला पूरी रात बेटे की लाश से साथ सोती रही.
वो डर से घर छोड़कर निकल गई.मैं BJP वालों की तरह झूठ नहीं बोलता हूं. दूसरी महिला से मैंने पूछा तुम्हारे साथ क्या हुआ.
महिला सवाल सुनते ही कांपने लगी, बेहोश हो गई.BJP ने हिंदुस्तान का कत्ल किया. BJP ने मणिपुर को नहीं हिंदुस्तान को मारा. इन लोगों ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की. आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की.आपने मणिपुर में भारत की हत्या की. भारत माता की हत्या मणिपुर में की.

Related Articles

Back to top button