
RAID 2 Teaser: इनकम टैक्स की छापेमारी….बड़ा सा बंगला और उसकी छत में नोटों का भंडार….एक झटके में हुई नोटों की बरसात,ऐसी स्टोरी आपने किस फिल्म में देखी होगी. याद आया…बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म रेड… जी हां उस फिल्म में क्या कमाल के ट्विट और टर्न थे…बंगले से अब पैसा मिला तो तब पैसा मिला…अब इसी धमाकेदार फिल्म का पार्ट-2 आ रहा है.
रेड 2′ में अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच टकराव
अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ का टीजर रिलीज हो चुका है, और इस टीजर के साथ ही फिल्म के नए ट्विस्ट का खुलासा हुआ है। इस बार फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांध कर रखेगा।
सौरभ शुक्ला की वापसी, जेल में दिखेंगे
‘रेड’ में करप्ट राजनेता रामेश्वर राजाजी सिंह का किरदार निभाने वाले सौरभ शुक्ला, ‘रेड 2’ में भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। इस बार उन्हें जेल में दिखाया गया है, जहां वह अपनी भूमिका को और भी गहरे तरीके से निभाते हुए नजर आएंगे।
अजय देवगन की भूमिका और रितेश देशमुख का किरदार
‘रेड 2’ में अजय देवगन आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के रूप में दिखाई देंगे, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते नजर आएंगे। वहीं, रितेश देशमुख एक भ्रष्ट राजनेता की भूमिका में दिखेंगे, जो इस बार अजय के खिलाफ खड़ा होगा।
वाणी कपूर ने लिया इलियाना डिक्रूज की जगह
टीजर में यह भी देखा गया कि वाणी कपूर, इलियाना डिक्रूज की जगह इस फिल्म का हिस्सा बन रही हैं। उनका किरदार फिल्म में अहम होने की संभावना है, और वह अजय देवगन के साथ एक नए रोमांचक ट्विस्ट को लेकर आएंगी।