Bijnor News: बिजनौर के खटाई गांव में एक घर में गोवंश कटान की सूचना पर पुलिस की दबिश के बाद महिला रजिया की मौत के मामले में एसपी सिटी ने चार सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इस प्रकरण में लाइन हाजिर होने वाले सिपाहियों में अकरम, अमित, अर्जुन और मोनू शामिल हैं। थाना प्रभारी जय भगवान सिंह ने बताया कि रजिया के पुत्र अजीम ने थाने में तहरीर दी थी। घटना की जांच चल रही है।
दरअसल आपको बता दें कि यह पूरा मामला बिजनौर के कीरतपुर थाना क्षेत्र का है जहां के खटाई गांव के रहने वाले नसीम के घर में गोमांस होने की सूचना मुखबिर ने 112 पुलिस को दी. सूचना पर 112 और लोकल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिस घर में पुलिस को गोमांस होने की सूचना मिली थी, उसमें जांच के दौरान पुलिस को कुछ नहीं मिला और सूचना फर्जी निकली. परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने दबिश के दौरान रजिया पत्नी नसीम के साथ धक्का-मुक्की की जिससे उसकी दहशत में आकर मौत हो गई.