
ग़ाज़ियाबाद- आजम की करीबी एकता कौशिक के घर 68 घंटे तक चल रही रेड देर रात 2:00 बजे खत्म हो गई है। इनकम टैक्स की रेड खत्म होने के बाद एकता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। भारत समाचार से फोन पर हुई बातचीत में एकता कौशिक ने बताया है कि आईटी की टीम 13 सितंबर की सुबह 7:00 उनके घर पर पहुंची थी जिसके बाद उनके घर में लगातार रेट जारी रही 16 सितंबर की सुबह 2:00 बजे टीम ने वापसी की है।
इनकम टैक्स के सूत्र के मुताबिक इस दौरान एकता के घर से जूलरी और कैश रिकवर किए गए हैं। एकता ने ट्वीट कर कहा है कि हम समाजवादी है और लड़ते रहेंगे। एकता कौशिक ने बताया कि उनकी मुलाकात आजम खान से दिसंबर 2017 में हुई थी वो उन्हें बेटी मानते है और जब वो बीमार थे तो एकता ने अस्पताल में देखरेख की थी। एकता ने साफ किया है कि उनका ना तो जौहर अली विश्वविद्यालय से कोई लेना देना है और ना ही वह किसी भी तरीके से आजम खान के किसी एजुकेशनल और फाइनेंशियल ट्रस्ट से जुड़ी हुई है।
एकता ने ज्वैलरी डिजाइनर का कोर्स नोएडा के फ़िल्म सिटी स्थित मारवा इंस्टीट्यूट से किया है उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर संदीप मारवाह के साथ फोटो भी मौजूद है। एकता ने वहीं पर उसकी मुलाकात आजम खान के बेटे अदीब से हुई थी। तब से ही परिवार की करीबी है। एकता इससे पहले भी सपा कर प्रेस कांफ्रेंस और मंच ओर देखी गयी है।
एक महीने के भीतर खरीदी गई तीन लग्जरी कारों के सवाल पर एकता ने कहा कि कई गाड़ियां पुरानी है और यह एक साथ नहीं खरीदी गई है बल्कि अलग-अलग समय पर खरीदी गई है और सभी सेकंड हैंड कार हैं।