झारखंड में बड़ा हादसा; बॉम्बे हावड़ा मेल की कई बोगियां हुईं बेपटरी, 1 की मौत 20 घायल…

चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस किलोमीटर संख्या 298/21 के पास बेपटरी हुई है...

झारखंड में बॉम्बे हावड़ा मेल के दुर्घटनाग्रष्त होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा हादसा पोटोबेड़ा सरायकेला खरसावां जिले में हुआ है। जहां बॉम्बे हावड़ा मेल और एक मालगाड़ी के साथ एक्सीडेंट हुआ। हादसे में एक यात्री की मौत की खबर, करीब 20 लोग के घायल होने की खबर है। फिलहाल मामले की सुचना पाते ही घटनास्थल पर रेलवे की एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन भी पहुंच गई है। रेलवे बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि, “चक्रधरपुर डिवीजन के एडीआरएम भी मौके पर पहुंच गए हैं।

दरअसल, ये पूरा मामला मंगलवार यानी 30 जुलाई की सुबह 3:45 बजे की है। जब झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस किलोमीटर संख्या 298/21 के पास बेपटरी हुई है। इस एक्सीडेंट के चलते रेल के 5 कोच पटरी से उतर गए। वहीं, इस हादसे में 6 लोगों के घायल ने होने की जानकारी सामने आ रही है।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय सभी यात्री सोए हुए थे। करीब 3 बजकर 45 मिनट पर जोर की गड़गड़ाहट हुई और पूरी ट्रेन हिल उठी। इस दौरान कुछ लोग अपनी बर्थ से नीचे तक गिर पड़ें। वहीं, रेलवे ने इस पूरे मामले पर बयान जारी करते हुए बताया है कि सभी घायलों को मौके पर फर्स्ट एड दिया गया है। घटना के कारणों की जांच जारी है।

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

  • मुंबई हेल्पलाइन- 022-22694040
  • नागपुर हेल्पलाइन नंबर- 7757912790
  • टाटानगर : 06572290324
  • चक्रधरपुर:06587 238072
  • राउरकेला: 06612501072, 06612500244
  • हावड़ा : 9433357920, 03326382217
  • भुसावल: 08799982712

Related Articles

Back to top button