नमो भारत ट्रेन में आपत्तिजनक वीडियो वायरल, रेल मंत्रालय ने लोको पायलट को किया निलंबित

रेल मंत्रालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कराई। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह वीडियो ट्रेन के लोको पायलट द्वारा बनाया गया था।

गाजियाबाद से मेरठ साउथ के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन से जुड़ा एक आपत्तिजनक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बड़ा एक्शन सामने आया है। वायरल वीडियो में एक युवक और युवती को चलती ट्रेन के अंदर अश्लील हरकतें करते हुए देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना 24 नवंबर 2025 की है और मुरादनगर से दुहाई स्टेशन के बीच की है।

वीडियो के वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया और यात्रियों की सुरक्षा व निजता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए। इसके बाद रेल मंत्रालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कराई। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह वीडियो ट्रेन के लोको पायलट द्वारा बनाया गया था।

जांच रिपोर्ट के अनुसार, जिस समय ट्रेन की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक थी, उसी दौरान लोको पायलट ने अपने केबिन में लगे सीसीटीवी मॉनिटर पर चल रही फुटेज का मोबाइल से वीडियो बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह कृत्य न केवल सेवा नियमों का उल्लंघन है, बल्कि ट्रेन संचालन के दौरान गंभीर लापरवाही भी माना गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल मंत्रालय ने संबंधित लोको पायलट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे प्रकरण की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button