Railway Ticket Price: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, इन ट्रेनों का किराया किया आधा

भारतीय रेलवे ने आम जनता, जो प्रतिदिन ट्रेन से सफर करती है के लिए एक बड़ी राहत दी है। रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों के किराए को आधा करने का...

भारतीय रेलवे ने आम जनता, जो प्रतिदिन ट्रेन से सफर करती है के लिए एक बड़ी राहत दी है। रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों के किराए को आधा करने का फैसला लिया है। इसके चलते अब टिकट की कीमतों में 50 फिसदी तक घट जाएगी। सेंट्रल रेलवे का यह फैसला पैसेंजर और मेमू ट्रेन पर लागू होगा।

गौरतलब है कि कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के बाद शुरू की गई ट्रेन सेवा के किराए को दोगुना कर दिया गया था। भारतीय रेलवे ने जनता को बड़ी राहत देते हुए रेलवे टिकट में भारी कटौती की है। ट्रेनों के किराये को कम करने की मांग भारी समय से की जा रही थी। पैसेंजर एसोसिएशन बढ़े हुए किराए के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे थे। आम जनता को पैसेंजर ट्रेनों के लिए एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर किराया देना पड़ रहा है।

कोविड-19 के पहले रेलवे अधिकारियों ने पैसेंजर और मेमू ट्रेन के सेकंड क्लास के किराये को न्यूनतम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया था। साथ ही साथ इनका नाम बदल कर पैसेंजर ट्रेन की बजाय एक्सप्रेस स्पेशल और मेमू/डेमू एक्सप्रेस कर दिया गया था। अब ये सिस्टम खत्म कर दिया गया, और 27 फरवरी से ही इसे लागू कर दिया गया है। इस निर्णय की सूचना सभी टिकट बुकिंग वेंडरों पर दी गई है।

Related Articles

Back to top button