
संभल- 2 दिन से उत्तर प्रदेश के संभल में भारी बारिश हो रही है इस बारिश से किसान की पूरे साल की मेहनत धान और बाजरा की तैयार की गई फसल खेत में ही बारिश और हवा के कारण लोटपोट हो गई, धान की फसल में किसानों ने बताया भारी नुकसान है जो अच्छे खासे मौसम में पैदा होती है उसका चौथाई हिस्सा धान की फसल पैदा होगी और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा, अब उत्तर प्रदेश का किसान सरकार की ओर मदद की आस में देखेगा, किसानों ने जंगल में पहुंचा भारत समाचार पर अपने होने वाले नुकसान का दर्द बयां किया.

भूमि के 70 से 75 % भूमि पर खेती की जाती है और इस खेती से किसान अपनी रोजी-रोटी भी करता है और अन्य लोग नौकरी पैसा लोगों को अनाज उपलब्ध कराता है लेकिन किसानों की पूरे साल की मेहनत पर 2 दिन से हो रही बारिश ने पानी फेर दिया और बाजरा और धान की फसल को हवा के साथ बारिश ने खेत में ही लोटपोट कर दिया, किसान अब जंगल में जाकर अपने खेत पर छाता लगाकर बारिश में बैठकर देख रहा है और फसल देखकर भारी दुखी हो रहा है, बताया जा रहा है कि अधिकांश धान की फसल 70% बारिश के कारण गिर चुकी है.

पैदावार में 50% हानि होने की उम्मीद है, जब बारिश में भारत समाचार ने किसानों की फसल को जंगल में जाकर देखा तो वहां पर एक दो किस भी चिंता में खेत पर बैठे मिले और उन्होंने भारत समाचार पर अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि अब फसल कुछ समय बाद पकाने की कगार पर पहुंचती उससे पहले ही बारिश ने करे बरपा दिया और भारी नुकसान फसल में कर दिया.

यह फसल अब सीधी होने वाली नहीं जिससे फसल में 30 परसेंट से 40% पैदावार होगी और किसानों को लाखों का नुकसान होगा, भारत समाचार पर किसानों ने बातचीत के दौरान कहा कि अब सरकार ही ऐसे नुकसान उठाने वाले किसानों का सर्वे करने का कदम उठाए और उन्हें कुछ मदद की घोषणा करे.
रिपोर्ट- सुनील राघव










