
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने के फैसले की सराहना की और उन्हें इसके लिए बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि ये महाराष्ट्र का दुर्भाग्य है कि हमारे पास योगी नहीं है।
इसी दौरान उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में भोगी बैठे हैं। बता दे कि राज ठाकरे बहुत पहले से ही महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर रहें है जिसको लेकर उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को चेताया भी था कि ,ईद के बाद अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटा तो उनकी पार्टी इसका विरोध करेंगी।
बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में 125 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हटाने का आदेश दिया था। जिसके बाद 6031 लाउडस्पीकर हटाए गए। पुराने लखनऊ से 433 लाउडस्पीकर हटाए गए है। वही, कई जगह लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गई। इस दौरान सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने प्रशासन का सहयोग किया।