जब राजा भैया की शादी में शामिल हुए थे नेता जी, रश्म अदायगी के दौरान हुआ कुछ ऐसा की मच गया हड़कंप

राजा भैया और भानवी कुमारी की शादी में यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने शिरकत की थी. राजा भैया के ससुराल में दिवंगत नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ एक ऐसा वाकया हुआ जिससे शादी में हड़कंप मच गया.

प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी धर्मपत्नी भानवी के रिश्तों में खटास चल रही है. बात इस कदर बढ़ चुकी है की दोनों के बीच तलाक की नौबत आ चुकी है. इसको लेकर जनसत्ता दल प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ ने पत्नी भानवी कुमारी से तलाक लेने के लिए दिल्ली साकेत कोर्ट में अर्जी लगाई है. राजा भैया की अर्जी पर 10 अप्रैल सोमवार को सुबह 10 बजे दिल्ली पारिवारिक न्यायालय सुनवाई करेगा.

राजा भैया और भानवी कुमारी की शादी 1995 में हुई थी. भानवी का ताल्लुक राजघराने से है. वो बस्ती राजघराने के कुंवर रवि प्रताप सिंह की तीसरी बेटी हैं. राजा भैया और भानवी की शादी साल 1995 में बड़े धूमधाम से हुई थी. दोनों की शादी में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक दिवंगत मुलायम सिंह यादव से जुड़ा एक किस्सा बहुचर्चित है.

दरअसल, राजा भैया और भानवी कुमारी की शादी में यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने शिरकत की थी. राजा भैया के ससुराल में दिवंगत नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ एक ऐसा वाकया हुआ जिससे शादी में हड़कंप मच गया. दरअसल, जब राजा भैया और भानवी की पूरे विधि-विधान से शादी हो रही थी. इसी दौरान भानवी की मां ने नेताजी पर रंग फेंक दिया. जिसके बाद मंडप में हड़कंप मच गया.

बाद में पता चला की बस्ती राजघराना मुलायम सिंह यादव को समधी मानता था. लिहाजा शादी की रश्मों के दौरान परंपरा और रश्म अदायगी के तौर पर मंडप में बैठे पूर्व सीएम दिवंगत नेता जी पर भानवी कुमारी की मां ने उनपर रंग फेंक दिया था. बहरहाल, आज राजा भैया के परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा रहा है. दिल्ली का साकेत कोर्ट राजा भैया की तलाक वाली याचिका पर सुनवाई करेगा.

Related Articles

Back to top button