
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं। सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोक दी है। कांग्रेस व बीजेपी के बड़े नेता लगातार जनसभा व रोड शो कर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
पार्टी ने बताया कि जल्द ही सीएम योगी के रोड शो की नई तारीख जल्द ही जारी किया जाएगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को आने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों से उनका दौरा भी रद्द कर दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज यानी शनिवार जोधपुर के लूणी में जनसभा को संबोधित करेंगी। लेकिन भोपालगढ़ की सभा रद्द हो गई है। क्योंकि वहां आज जेपी नड्डा संबोधित करेंगे।
सीए योगी का राजस्थान दौरा
गौरतलब है कि सीएम योगी का शनिवार को राजस्थान के तीन जिलों में कुल चार जनसभाओं को संबोधित करने का प्रोग्राम है। जालौर में दो, बाड़मेर और बालोतरा में एक-एक सभा।
जेपी नड्डा आज पीपाड़ में करेंगे चुनावी सभा
भाजपा के संभाग मीडिया प्रभारी ने बताया कि सीएम योगी का रोड शो शनिवार को प्रस्तावित था, लेकिन वो किन्हीं कारणों से नहीं आ पा रहे हैं। जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जेपी नड्डा सुबह शनिवार को 10 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। उसके बाद हेलीकॉप्टर से बिलाड़ा व भोपालगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। पीपाड़ में चुनावी सभी को संबोधित करेंगे।
दोपहर एक बजे ओसियां में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद जैसलमेर के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम को जोधपुर पहुंचेगे, जहां संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वोटर सम्मेलन कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे। रात्री विश्राम जोधपुर में ही करेंगे।









