राजस्थान में सितंबर महीने से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम सस्ते हाने वाले हैं। राज्य की भजनलाल सरकार द्वारा नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) के तहत आने वाले परिवारों को 450 रुपए में सिलेंडर मुहैया कराया जा रहा है। आपको बता दें NFSA रो दायरे में बीपीएल और उज्ज्वला कनेक्शनधारी आते हैं। हालांकि उन्हें पहले से ही इस योजना का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा महज NFSA की लिस्ट में आने वाले लगभग 68 लाख परिवारों को अब कम दामों पर सिलेंडर मिलेगा।
1 जनवरी से शुरू हुई योजना
राजस्थान सरकार ने बजट में ऐलान किया था कि बीपीएल और उज्ज्वला कनेक्शनधारियों के साथ NFSA परिवारों को 450 रुपए में सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा। इस योजना की शुरूआत भजनलाल सरकार द्वारा 1 जनवरी 2024 को शुरू की गई थी। ऐसे में अब 1 सितंबर से NFSA में आने वाले करीब 68 लाख परिवार को सस्ता सिलेंडर मिलेगा। वहीं इस व्यवस्था के लागू होने के बाद राज्य सरकार पर सालाना 200 करोड़ का भार आएगा। आपको बता दें उपभोक्ताओं को सिलेंडर के पूरे दाम देने होंगे। जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी की राशि को उपभोक्ताओं के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
विधानसभा चुनाव में किया था वादा
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वादा किया था कि अगर राज्य में सरकार बनती है तो गरीब जनता को 450 रुपए में घरेलू सिलेंडर दिया जाएगा। ऐसे में सरकार बनने के अब 1 सितंबर से सरकार NFSA परिवारों को सस्ता सिलेंडर देने वाली है। वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 600 रुपए में सिलेंडर दी जाती है। लेकिन राजस्थान सरकार ने 150 रुपए की सब्सिडी देने की बात कही थी, जिसके बाद 450 रुपए में सिलेंडर दिया जा रहा है।