राजभर ने खुद को बताया राहुल गांधी से बड़ा शिवभक्त, कहा मंदिर में दर्शन से राहुल का कुछ नही होने वाला

वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर राहुल गांधी वाराणसी में 17 फरवरी को पहुंच रहे है। राहुल गांधी से पहले वाराणसी पहुंचे सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने राहुल गांधी पर जमकर कटाक्ष किया है। राहुल गांधी से खुद को बड़ा शिवभक्त बताते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम राहुल गांधी से पहले ही बनारस आ गए हैं। राहुल गांधी भोलेनाथ का पूजा करने के लिए जाएंगे लेकिन उनसे बड़ा भगवान शंकर का पुजारी मैं हूं, क्योंकि मेरा घर ही बनारस है। राहुल गांधी के दर्शन पूजन करने से कुछ नहीं होने वाला लंबे समय से कांग्रेस ने देश पर शासन किया है। कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ों, दलितों और मुसलमान को धोखा दिया है। यदि कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया होता तो आज पिछड़े, दलित और मुसलमान का बेटा सरकारी नौकरी में बड़े पद पर होते। कांग्रेस ने अपना जन आधार खो दिया है यही वजह है कि आज वह सड़क पर घूम रहे हैं और हम गांव-गांव जाकर घूम रहे हैं।

शिवपाल यादव कर रहे हैं ओपी राजभर के मंत्रिमंडल में शामिल होने का इंतेजार : राजभर

वहीं समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने की अटकलें को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव इंतजार कर रहे हैं, कि मुझे मंत्रिमंडल मिल जाए तो वह भी बीजेपी में आ जाते। वही ओमप्रकाश राजभर ने कांग्रेस पार्टी के एकाउंट को सीज किए जाने पर पूछे जाने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए। यदि कांग्रेस पार्टी के एकाउंट में आय से अधिक संपत्ति है, तभी सीज होगा। कांग्रेस को इसे लेकर चिंता नहीं बल्कि चिंतन करना चाहिए। कांग्रेस के कई ऐसे नेता हैं, जो देश का पैसा गटक कर रखे हैं।

समाजवादी पार्टी से पल्लवी की नाराजगी पर ओपी राजभर का मिला साथ पल्लवी पेटेल को साथ !

समाजवादी पार्टी की गठबंधन की नेता पल्लवी पटेल की नाराजगी को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पल्लवी पटेल ने जो भी कहा है वह सही कहा है, कि समाजवादी पार्टी पिछड़ों का हक 27 प्रतिशत रिजर्वेशन और उसका हिस्सा समाजवादी पार्टी लूट रही है। समाजवादी पार्टी प्रदेश में सरकार बना करके दलित और मुसलमान का हक लूट रहे थे। ऐसे में पल्लवी पटेल ने जो बयान दिया है कि वह राज्यसभा में समाजवादी पार्टी को वोट नहीं करेंगी और जो PDA का फार्मूला है वह झूठा है, वह सही है। ओमप्रकाश राजभर यही नहीं रुके उन्होंने मुसलमान नेताओं से अपील करते हुए कहा कि यदि मुस्लिम विधायकों का अभी भी जमीन जिंदा है तो उन्हें राज्यसभा के चुनाव में हिस्सा नहीं लेना चाहिए।

Related Articles

Back to top button