अखिलेश-केशव के ट्विटर वार में कूदे राजभर, बोले- सही लड़ाई लड़ने में किसी की हिम्मत नहीं, दोनों कर रहे पिछड़ों का नुकसान

उत्तर प्रदेश में सपा और भाजपा के बीच जबरदस्त वार पलटवार का सिलसिला चल रहा है। अब इसमें सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर की भी एंट्री हो गई है। अखिलेश और केशव में चल रहे ट्वीट वार को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि दोनों नेताओं में किसी को पिछड़ों का फ़िक्र नहीं है। ये दोनों आपस में लड़कर समाज का नुकसान कर रहे है।

इस समय प्रदेश की सियासत में ट्विटर की अहम् भूमिका चल है है। विपक्षी पार्टियां एक दूसरे पर ट्वीटर से लड़ाई लड़ रही है। ट्वीटर के जरिये ही एक दूसरे पर जबरदस्त वार पलटवार का सिलसिला चल रहा है। जिसे देखते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर भी उसमे कूद पड़े और उन्होंने कहा किसी को पिछड़ों की फिक्र नहीं है। इस लड़ाई में नुकसान समाज का हो रहा है। आगे उन्होंने कहा कि आपस में लड़कर नेता लोग समाज का नुकसान कर रहे।

दरअसल प्रदेश में अखिलेश यादव ने एक निजी चैनल पर बयान देते हुए केशव मौर्या को कहा कि 100 विधायक लेकर और सीएम पद पाओ। जिसके बाद से ही प्रदेश की राजनितिक में एक नयी उबाल गया। केशव मौर्या के समर्थन में भाजपा के शीर्ष नेताओं ने ट्विटर के जरिये अखिलेश यादव को जमकर घेरा। वार-पलटवार का दौर तेजी से चला। अब इस लड़ाई में विपक्ष की भी एंट्री हो गयी। अब देखना है कि ये लड़ाई कहां खत्म होगी ?

Related Articles

Back to top button
Live TV