राजभर समाज को मिलेगा एसटी का दर्जा, पीएम-सीएम कर रहे पिछड़ों के लिए काम

ओपी राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। योगी आदित्यनाथ से मिलकर आए ओपी राजभर ने अपने और सीएम की कई बातों को लेकर मीडिया से मुखातिब हुए

ओपी राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। योगी आदित्यनाथ से मिलकर आए ओपी राजभर ने अपने और सीएम की कई बातों को लेकर मीडिया से मुखातिब हुए। राजभर जाति को ST का दर्जा दिलाने की बात के साथ ओपी राजभर ने कई बातें कही।

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मैं कल सीएम योगी से मिला था, मैनें राजभर जाति को ST का दर्जा दिलाने की बात कही जिस बात पर मुख्यमंत्री योगी सहमत हैं। उन्होने कहा कि पीएम-सीएम पिछड़ों के लिए काम कर रहे, राजभर जाति के मुद्दों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए हैं।

लालबाग चौराहे का नाम सुहेलदेव रखने पर सीएम योगी को आभार देते हुए ओपी राजभर ने कहा कि सीएम योगी ने विस्तार से मुझसे बात की राजभर समाज को ST का दर्जा दिया जाएगा। मैंने सीएम से कहा गरीबों के मकान न गिराए जाएं, माफिया की आड़ में गरीबों का मकान न टूटे, हम समाज की लड़ाई लड़ रहे हैं।

ओपी राजभर ने बताया कि 26 सितंबर से सावधान यात्रा निकाली जाएगी, सावधान यात्रा में मैं खुद जिलों में जाऊंगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए ओपी राजभर ने कहा कि पहले की सरकारों ने वोट बैंक की राजनीति की समाजवादी पार्टी ने सिर्फ सपना दिखाया था, अखिलेश सत्ता में थे तो क्यों नहीं प्रस्ताव भेजें।

Related Articles

Back to top button