
ओम प्रकाश राजभर आज बलरामपुर के तुलसीपुर पहुंचे है। इस दौरान राजभर ने कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया । पत्रकार वार्ता करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पार्टी संगठन को मज़बूत करने के उद्देश्य से छोटे छोटे कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब लड़ाई नाम की कोई चीज़ नहीं है पिछली बार 2019 लोकसभा चुनाव में सपा बसपा एक साथ मिलकर लड़े तब भी बीजेपी 64 सीट पर जीत हासिल की थी अब तो सपा बसपा अलग अलग लड़ने की ताल ठोंक रहे हैं।जो विपक्षी एकता गठबंधन बना है उसमें कोई ताक़त नहीं है कॉंग्रेस का कोई जनाधार नहीं है।
इसी कड़ी में उन्होनें आगे कहा समाजवादी पार्टी को अकेले लड़ना है और जनता समाजवादी पार्टी को दगा कारतूस समझ गयी है। उन्होंने पत्रकार के सवाल घोषी में सम्पन्न हुए उप चुनाव में राजभर का जादू नहीं चला के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमने हार की समीक्षा की है और घोषी का उप चुनाव देश का चुनाव तय नहीं करेगा देश का चुनाव देश की रक्षा एकता के लिए जनता वोट करेगी और लोकसभा चुनाव में हमारा गठबंधन 80 की 80 सीटों पर जीतेगा।
महिला आरक्षण बिल के सवाल पर राजभर ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब तो पास नहीं हुआ और अब नरेंद्र मोदी ने पास करा दिया तो राहुल हाय हल्ला मचा रहे हैं। वही भारत समाचार के सवाल, अनिल राजभर द्वारा एक सभा को संबोधित करते हुए कहा गया की जिसको जुड़ना हो वह सीधे भारतीय जनता पार्टी और योगी जी से जुड़े दलालों के माध्यम से राजभर समाज नहीं जुड़ेगा के सवाल पर ओपी राजभर ने जबाब देते हुए कहा कि यह उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है यह किसी पार्टी का विचार नहीं है इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा ।









