
लोकसभा चुनाव के परिणाम आते ही सियासी पारा हाई हो गया है। इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी समर्थक सुभासपा को लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा है, क्योकि बहुत बड़े अंतर से राजभर को घोसी से राजीव राय ने चुनाव हराया
है।
राजीव राय ने घोसी चुनाव जीतकर बड़ा संदेश दिया है। बहुत बड़े अंतर से राजभर को राजीव ने हराया है। अब राजीव राय घोसी से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं। राजीव राय को पांच लाख से भी ज्यादा वोट मिले है। वहीं राजभर को 3.40 लाख वोट मिले है। यानि की राजीव राय ने करीब 1.5-2 लाख के वोट मार्जिन से राजभर को हराया है।
पहली बार भूमिहारों ने समाजवादी पार्टी को सिर्फ घोसी ही नहीं, काशी, गाजीपुर, बलिया, सलेमपुर और देवरिया कुशीनगर तक वोट किया है। भूमिहार इस बार बीजेपी से दूर हो गया है। कारण जो भी हों लेकिन बीजेपी इस ताकतवर समाज में अपनी पकड़ को कमजोर कर गई है।









