
रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) जम्मू दौरे पर रहे. यहां उन्होंने 200 सैनिक परिवारों को सम्मानित किया. जम्मू में रक्षा मंत्री ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सेना की ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा भी लिया. शहीदों के परिवारों (Martyrs Family) को सम्मानित करने के बाद रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कई अहम बयान दिए.
रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सेना ने हमेशा देश के लिए बलिदान दिया. भारतीय सेना के देश के प्रति अतुलनीय योगदान अविस्मरणीय हैं. इस मौके पर रक्षा मंत्री के साथ थलसेना प्रमुख भी मौजूद रहें. कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
उन्होंने कहा, ”बहुत लोग नेहरू की आलोचना करते हैं, मैं नेहरू की आलोचना नहीं कर सकता.” उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि वो किसी भी प्रधानमंत्री की बुराई नहीं कर सकते. अपने इस बयान के पीछे रक्षा मंत्री ने तर्क दिया कि किसी की नीति खराब हो सकती,नीयत नहीं. उन्होंने अपने संबोधन में बदलते भारत की उपलब्धियां बताईं और रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता पर प्रकाश डाला.
रक्षामंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाएं मजबूत हो रही हैं. भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया को नए भारत में असीम संभावनाएं दिख रहीं है. आज भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है. बता दें कि कारगिल विजय दिवस अवसर पर रक्षा मंत्री जम्मू में मौजूद रहे. उन्होंने 2000 शहीदों के परिवारों को सम्मानित भी किया और कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.