राजनाथ सिंह- पाकिस्तान में मिसाइल गिरने जताया पर खेद, बोले-इंस्पेक्शन में अनजाने में हुई लॉन्च…

पाकिस्तान में मिसाइल गिरने के मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में खेद जताते हुए कहा कि राहत की बात है कोई नुकसान नहीं हुआ है। इंस्पेक्शन में अनजाने में मिसाइल लॉन्च हुई थी। रक्षा मंत्री ने कहा, सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए है। जांच के लिए SOP की समीक्षा की जा रही है।

कुछ दिन पहले तकनीकी खराबी के कारण भारत का एक मिसाईल पाकिस्तान में जा गिरा था। जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर उसके एयरस्पेस का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद भारत ने अपनी तरफ से सफाई देते हुए कहा था कि यह तकनीकी खराबी के कारण हुई एक घटना थी। अब अमेरिका भी भारत के पक्ष में आ गया है। बता दें कि अमेरिका ने कहा कि यह महज एक आकस्मिक घटना थी, भारत की ओर से पाकिस्तान में दागी गई मिसाइल महज दुर्घटना के अलावा कुछ और थी।

बता दें, अमेरिकी एजेंसी के अनुसार, अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हमारे पास इस तरह के संकेत नहीं है कि यह सब जानकर किया गया था, इस बारे में भारत ने भी कहा है कि यह एक दुर्घटना के अलावा कुछ भी नहीं था।

शुक्रवार को पाकिस्तान के आरोप के बाद भारत ने अपनी सफाई में स्पष्ट किया था कि 2 दिन पहले गलती से एक मिसाइल लॉन्च हुई थी जो कि पाकिस्तान में गिरी, यह एक गलती से हुई घटना थी। जो कि नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण हुई थी। वहीं पाकिस्तान ने कहा था कि वह मिसाइल की “आकस्मिक गोलीबारी” पर भारत की सफाई से संतुष्ट नहीं है। साथ ही पाक ने घटना के आसपास के तथ्यों को सटीक रूप से स्थापित करने के लिए एक संयुक्त जांच की मांग की है।

Related Articles

Back to top button