
Bareilly: राजश्री मेडिकल कॉलेज में प्रबंधन के पास आईएनसी की मान्यता न होने पर नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। अवैध रूप से एडमिशन कराने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में हंगामा काट दिया,और आक्रोशित छात्रों ने फतेगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के हाईवे को जाम कर दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने सड़क से प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाया और वाहन का आवागमन फिर से शुरू कराया। उसके बाद छात्रों ने कॉलेज का गेट बंद कर धरने पर बैठ गए। जिसके बाद एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और चेयरमैन के आश्वासन पर छात्रों ने धरना खत्म कर दिया।
बता दें नर्सिंग कोर्स कर रहे छात्र छात्राएं तब आक्रोशित हो गए, जब उन्हें पता चला कि उन लोगों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।नर्सिंग के छात्र-छात्राएं ने आरोप लगाते हुए कहा कि INC की मान्यता न होने पर अवैध रूप से एडमिशन कराए जा रहे है।सभी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
छात्रों का आरोप है कि एडमिशन के समय कॉलेज प्रशासन ने मान्यता राष्ट्रीय नर्सिंग काउंसिल से होने की बात बताई थी।लेकिन प्रबंधन के पास कोई भी मान्यता नहीं है।








