Rajyasabha Election: ओवैसी का शरद पवार को लेकर बड़ा दावा, ”राज्यसभा जाने के लिए नहीं हैं पूरे विधायक”

यह तो उनको पूछना चाहिए। अगर वह दोबारा राज्यसभा जाएंगे तो कैसे जाएंगे? नंबर चाहिए न, तो पता चल जाएगा आपको। अभी तमाशा होगा देखिए।

Rajyasabha Election: लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वरिष्ठ नेता शरद पवार के संसदीय भविष्य को लेकर कुछ ऐसी बात कर दी है…जिसने सबको चौंका कर रख दिया है…उन्होंने शरद पवार के राजनीतिक करियर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. ओवैसी ने रविवार को कहा कि शरद पवार के पास राज्यसभा में दोबारा जाने के लिए जरूरी संख्या में विधायक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आगामी समय में इस पर बड़ा “तमाशा” देखने को मिल सकता है। ओवैसी का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब महाराष्ट्र में BMC और अन्य प्रमुख निकायों के चुनाव हो रहे हैं और शरद पवार का राज्यसभा कार्यकाल मार्च में खत्म हो रहा है।

ओवैसी ने कहा, “पवार साहब का राज्यसभा टर्म कब तक का है? मार्च तक। उनके पास ताकत कहां है? उनके गठबंधन में इतने विधायक कहां हैं? अगर वह जाते हैं, तो कैसे जाएंगे? यह तो उनको पूछना चाहिए। अगर वह दोबारा राज्यसभा जाएंगे तो कैसे जाएंगे? नंबर चाहिए न, तो पता चल जाएगा आपको। अभी तमाशा होगा देखिए।”

राज्यसभा चुनावों के मामले में ओवैसी ने शरद पवार के बारे में यह टिप्पणी की। यह चुनाव और भी महत्वपूर्ण हो गए हैं, क्योंकि इसमें कई दिग्गज नेताओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है, जिनमें केंद्रीय मंत्री, सांसद और विभिन्न दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं। इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, शरद पवार, दिग्विजय सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और बी एल बर्मा जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि 2026 में राज्यसभा के लिए चुनावों की प्रक्रिया शुरू होगी, जिनमें 72 सीटों के लिए चुनाव होंगे। इन चुनावों का असर केंद्र और राज्य स्तर पर प्रमुख नेताओं की स्थिति पर पड़ेगा। उत्तर प्रदेश की 10 सीटें, जो नवंबर में चुनाव में शामिल हैं, इस चुनाव में सबसे अहम होंगी। इसके अलावा, अन्य राज्यों जैसे बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और झारखंड में भी चुनाव होंगे।

Related Articles

Back to top button