
लखनऊ-उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए BJP और समाजवादी पार्टी के बीच 27 फरवरी को मुकाबला होगा.राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए विधायक तलब किए गए है. राज्यसभा चुनाव में वोट प्रबंधन को लेकर हलचल तेज हो गई है.
लखनऊ : राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए विधायक तलब
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 26, 2024
➡राज्यसभा चुनाव में वोट प्रबंधन को लेकर हलचल तेज
➡वोट प्रबंधन को लेकर भाजपा,सपा खेमों में हलचल तेज
➡भाजपा एनडीए के सभी वोटों को सहजने में जुट गई है
➡यूपी कोटे की 10 राज्यसभा सीटों के लिए होगा मतदान
➡आज सुबह लोक भवन में एनडीए की… pic.twitter.com/aXYEn9fqyP
वोट प्रबंधन को लेकर भाजपा,सपा खेमों में हलचल तेज है.भाजपा एनडीए के सभी वोटों को सहजने में जुट गई है.यूपी कोटे की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होगा. आज सुबह लोक भवन में एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक है.इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.
दोनों डिप्टी सीएम भी महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे.भाजपा के सहयोगी दल के नेता भी बैठक में शामिल होंगे.









