
लखनऊ- यूपी में राज्यसभा का चुनाव दिलचस्प होने वाला है.राज्यसभा चुनाव की 10 सीटों के लिए मतदान आज होना है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी में दिलचस्प मुकाबला है.
बता दें कि बीजेपी से 8 और सपा से 3 प्रत्याशी मैदान में है.396 विधायकों के वोटों से 10 प्रत्याशी चुने जाएंगे.बीजेपी से RPN सिंह, सुधांशु त्रिवेदी चुनावी मैदान में है.चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह बीजेपी प्रत्याशी हैं.अमरपाल मौर्य,संगीता बलवंत बीजेपी राज्यसभा प्रत्याशी है.
बीजेपी से नवीन जैन, संजय सेठ चुनावी मैदान में है.सपा से जया बच्चन,रामजी लाल सुमन,आलोक रंजन प्रत्याशी मैदान में है.सपा के पास प्रथम वरीयता के 34 विधायकों के वोट हैं.बीजेपी के पास प्रथम वरीयता के 29 विधायकों के वोट है.क्रॉस वोटिंग के बिना BJP के 8वें प्रत्याशी की जीत आसान नहीं है.
चुनाव के लिए बैंगनी स्केच पेन से वोट डाले जाएंगे.निर्वाचन अधिकारी ने वोटिंग के लिए निर्देश दिए.अन्य किसी पेन से डाले गए मत खारिज किए जाएंगे.बता दें कि आज सुबह 9 बजे से शुरू मतदान होगा.शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे.शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.
सपा की ओर से क्रॉस वोटिंग की प्रबल संभावना है.अखिलेश के डिनर पार्टी में कई विधायक नहीं पहुंचे थे.अखिलेश यादव के कई भरोसेमंद विधायक नहीं पहुंचे थे.









