शुक्रवार देर रात महाराष्ट्र और हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हुई. कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन को करारी शिकस्त मिली. अजय माकन की हार को कांग्रेस पार्टी ने गंभीरता से लिया और अब कार्रवाई के भी संकेत दे दिए हैं. वहीं हरियाणा राज्यसभा चुनाव में अजय माकन की हार के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने आलाकमान से बात की.
पार्टी हाईकमान ने भी इस मामले में सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं. दरअसल, महाराष्ट्र और हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार देर रात गिनती शुरू हुई. महाराष्ट्र से भाजपा ने राज्यसभा के लिए अपने तीन प्रत्याशी उतारे थे. बीजेपी के तीनों प्रत्याशियों ने राज्यसभा चुनाव में जीत हांसिल की. बीजेपी के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल और अनिल बोंडे को 48 48 वोट मिले वहीं तीसरे प्रत्याशी ने शिवसेना नेता संजय राउत से अधिक मत प्राप्त कर जीत हांसिल की.
राज्यसभा चुनाव के नतीजों पर पक्ष-विपक्ष दोनों ने तमाम तरह के आरोप लगाए. दोनों पक्षों की तरफ से चुनाव में धांधली के भी आरोप लगाए गए और इन्हीं कारणों से हरियाणा में कुछ समय के लिए मतगणना रोक दी गई थी. लेकिन अंततः, परिणामों को सबने स्वीकारा.