
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ धरने के दौरान गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई को लेकर युपी के लखीमपुर में गुरुवार को SKM का 75 घण्टे का धरना प्रदर्शन शुरू हुआ. इस दौरान राकेश टिकैत भी धरने में शामिल हुए. धारा-144 के बीच शुरु हुए इस धरना प्रदर्शन के दौरान राकेश टिकैत जिला प्रशासन पर भड़क गए.
इतना ही नहीं, उन्होनें जिला प्रशासन को धमकी तक दे डाली. धरना स्थल पर मुलभुत सुविधाओं की कमी को लेकर राकेश टिकैत ने प्रशासन को धमकाते हुए कहा, “जिला प्रशासन अपने दिमाग ठीक कर ले और यहां शौचालय-पानी की व्यवस्था करवा दे.”
धरने के पहले दिन ही उन्होंने जिला प्रशासन को धमकाते हुए आगे कहा, “जिला प्रशासन जल्द से जल्द यहां शौचालय-पानी की व्यवस्था करवा दे नहीं तो जितने दिन धरना चलेगा,जिला मुख्यालय बंद रहेगा.” उन्होंने आगे कहा, “अभी 75 घंटे हमको यहां रहना है, सुविधा नहीं दोगे तो सुविधा लेना हम जानते हैं.”