राकेश टिकैत ने शहीद किसानों को दिया आंदोलन की सफलता श्रेय कहा, आंदोलन नहीं हुआ खत्म

संयुक्त किसान मोर्चा की कल हुई सिंघु बॉर्डर पर बैठक मे किसान आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। संयुक्त किसान मोर्चा की केंद्र के संशोधित मसौदा प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद कल किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित करने का फैसला किया।

संयुक्त किसान मोर्चा की कल हुई सिंघु बॉर्डर पर बैठक मे किसान आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। संयुक्त किसान मोर्चा की केंद्र के संशोधित मसौदा प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद कल किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित करने का फैसला किया।

आंदोलन स्थगित होने के बाद राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर लिखा, 1 साल 13 दिन चला किसानों का आंदोलन समस्याओं के समाधान की परिणति को प्राप्त हुआ। किसान एकता से मिली यह कामयाबी 709 शहीदों को समर्पित। किसान हकों की लड़ाई जारी रहेगी।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, आंदोलन को यह मुकाम संयुक्त किसान मोर्चा की दृढ़ता,खाप पंचायतों के आशीर्वाद और आमजन की भागीदारी का प्रतिफल है।किसान अधिकारों की प्राप्ति के लिए संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV