मंदिर जाकर माफी मांग ले सलमान खान… राकेश टिकैत ने लॉरेंस विश्नोई विवाद में दी नसीहत

किसान नेता राकेश टिकैत ने सलमान खान और लॉरेंस विश्नोई के मामले को लेकर कहा कि वह विश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी फील करें।

सलमान खान और लॉरेंस विश्नोई विवाद मामले में किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। टिकैत ने सलमान खान को नसीहत दी है कि उनको मंदिर जाकर माफी मांग लेनी चाहिए। नहीं तो जेल में बंद आदमी पता नहीं कब टपकवा दे। इतना ही नहीं टिकैत ने यह सलाह दिया कि सलमान उनके मंदिर में जाकर कहे कि भूल चूक हुई तो समाज का सम्मान रह जाएगा।

विश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगे

दरअसल, किसान नेता राकेश टिकैत बागपत जिले के बड़ौत पहुंचे थे। जहां उन्होंने सलमान खान और लॉरेंस विश्नोई के मामले को लेकर कहा कि वह विश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी फील करें। विश्नोई समाज पूरा लॉरेंस के साथ खड़ा है और वो पशुओं और पर्यावरण के संरक्षण की बात करता है। ऐसे में जेल बंद आदमी कब मार दे, कोई पता नहीं है और जो जेल में बंद है उसके खिलाफ क्या ही कार्रवाई होगी।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की बढ़ी सिक्योरिटी

गौरतलब है कि NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद एक बार फिर से लॉरेंस विश्नोई का नाम सुर्खियों में चल रहा है। 13 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके के खेरनगर के राम मंदिर इलाके में उन्हें 3-4 अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी। जिसके अगले दिन लॉरेंस विश्नोई ने घटना की जिम्मेदारी ली। बाबा सिद्दीकी इफ्तारी पार्टी के लिए खूब जाने जाते थे। बॉलीवुड में भी उनकी अच्छी खासी पहचान थी। सलमान खान और शाहरुख खान बाबा सिद्दीकी के बहुत करीब माने जाते हैं। वहीं इस घटना के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया था।

1998 से शुरू हुआ विवाद

विश्नोई समाज और सलमान खान के बीच विवाद साल 1998 से शुरू हुई। जब सलमान अपनी फिल्म हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग के लिए राजस्थान के जोधपुर में थे। इसी दौरान उन पर आरोप लगा कि सलमान ने एक काले हिरण का शिकार किया था। जिस पर सलमान खान के खिलाफ मुकदमा चला। उन्होंने इस मामले में जेल भी काटी थी। हालांकि बाद में उन्हें जेल से बरी कर दिया गया था। बता दें काले हिरण की विश्नोई समाज पूजा करते हैं। यह समाज काले हिरण को भगवान कृष्ण का अवतार मानता है। जिसकी रक्षा को लेकर वह अपने जान को भी जोखिम में डाल सकते हैं।

Related Articles

Back to top button