
दिल्ली- यूपी में SIR में कटे हुए नामों को लेकर सपा के दिग्गज नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है….वैसे भी इस वक्त SIR को लेकर यूपी से लेकर दिल्ली तक में सियासत हो रही है…

SIR में वोटर के नाम कटने पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अपने बयान में कहा कि नाम तो नहीं कटने चाहिए…गलत वोट भी नहीं रहना चाहिए…इसी के साथ उन्होंने कहा कि कई जगहों पर मैपिंग नहीं हो पाई..कहीं-कहीं एप्लिकेशन नहीं खुला है…

उन्होंने आगे कहा कि कोई मिला नहीं तो BLO ने एब्सेंट कर दिया…जो गड़बड़ी है उसे ठीक करना होगा…फर्जी वोटर तो BJP ने तैयार किया है….









