Ram Mandir: रामलला का प्राण प्रतिष्ठा आज, जाने विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा?

राहुल गांधी ने कहा कि, "मुझे मंदिर नहीं जाने दिया जा रहा है. ये नहीं चाहते कि मैं मंदिर जाऊं. साफ है कि 'ऊपर' से आदेश आया है."

Ram Mandir: राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की शुभघड़ी आ गई है। कुछ ही देर में पीएम मोदी के हाथों रामलला का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। इसदौरान करीब सात हाजर विभिन्न क्षेत्रों से वीवीआईपी मेंहमान मौजूद रहेंगे। मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला दो दिन से लगातार जारी है। विपक्ष के नेताओं नें निमंत्रण न मिलने का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं विपक्ष के नेताओं ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज क्या कहा।

धरने पर बैठे राहुल गांधी

कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा पर निशाना साधते हुए धरने पर बैठ गए हैं। कांग्रेस ने कहा कि “आज BJP सरकार राहुल गांधी जी को मंदिर जाने से रोक रही है। BJP सरकार को आस्था पर पहरा लगाने का हक किसने दिया? यह अन्याय है, हम इसके खिलाफ लड़ते रहेंगे।” राहुल गांधी ने कहा कि, “मुझे मंदिर नहीं जाने दिया जा रहा है. ये नहीं चाहते कि मैं मंदिर जाऊं. साफ है कि ‘ऊपर’ से आदेश आया है.”

हृदय में बसते हैं श्री राम

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला था। लेकिन उन्होंने जाने से मना कर दिया लेकिन आज उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखकर पोस्ट किया कि, “उस पावन हृदय में बसते हैं ‘सियाराम’, जो करता रीति-नीति-मर्यादा का मान ॥”

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बताया आज का कार्यक्रम

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने एक्स पर लिखकर पोस्ट किया कि, ” श्री रामलला सरकार प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में आज स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य, प्रातः मध्वाधिनास, मूर्ति का ११४ कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से स्नपन, महापूजा, उत्सवमूर्ति की प्रासादपरिक्रमा, शय्याधिनास, तत्त्वन्यास, महान्यास आदिन्यास, शान्तिक-पौष्टिक – अघोर होम, व्याहृति होम, रात्रिजागरण, सायंपूजन एवं आरती हुई।”

अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण!

इस मौके पर सीएम योगी ने एक्स पर लिखकर पोस्ट किया कि, “अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण! आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्य प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है। संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है।”

हमें राम के जीवन से सीख लेनी चाहिए-केजरीवाल

हमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन से सीख लेनी चाहिए। वो अयोध्या के राजा बनने वाले थे, उन्हें माता कैकेयी ने बोला कि आपके पिता का आदेश है कि आपको 14 वर्ष के वनवास के लिए जाना होगा। भगवान राम के चेहरे पर एक शिकन तक नहीं आई और वो अगले दिन पिता के आदेश को मानकर, चेहरे पर मुस्कान लिए वनवास को निकल गए। हमें उनसे प्रेरणा लेनी है, माता पिता का कहना मानना है, हमेशा सत्य का साथ देना है

Related Articles

Back to top button