
Ayodhya Ram Mandir: रामलला के दर्शन के लिए देश भर से श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या में किए गए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया का कहा, ”…मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की संख्या चाहे जितनी भी हो, भक्तों को भगवान राम के ‘दर्शन’ करने हेतु मंदिर तक पहुंचने के लिए लोगों के लिए गलियां समर्पित की गई हैं। सब कुछ व्यवस्थित तरीके से चल रहा है… मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि जब वे मंदिर जाएं तो अपने बैग और सामान अपने साथ न ले जाएं। बाहर निकलें रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर स्थापित क्लॉकरूम में सामान रख दें। यदि किसी कारण से, सामान को अपने साथ ले जाना चाहते हैं, तो कृपया इसे मंदिर परिसर में स्थापित सार्वजनिक सुविधा बूथ के अंदर जमा करें। इससे आपका बोझ कम होगा और दूसरों को कोई परेशानी नहीं होगी…”
#WATCH | Ayodhya: On security arrangements made in Ayodhya for the devotees coming from across the country to visit Shri Ram Temple, ADG Lucknow Zone Piyush Mordia says, "… Irrespective of the large number of devotees who came to visit the temple, everyone could have 'darshan'… pic.twitter.com/2gTZy3PprM
— ANI (@ANI) January 25, 2024