
Ram Mandir inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है। समारोह के बाद रोजाना 30 हजार श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था होगी। इसके लिए 7200 होटल, 11818 धर्मशाला गेस्ट हाउस, 400 होमस्टे पेइंग गेस्ट, 5400 टेंट सिटी आश्रय स्थल, डॉरमेट्री में 700 बेड की व्यवस्था कराई गई है।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए अयोध्या के लिए आस्था ट्रेन चलेगी। इस दौरान अयोध्या धाम व कैंट स्टेशन पर बहुभाषी अफसरों की तैनाती की जाएगी। लाइनों की दोहरीकरण विद्युतीकरण के बाद ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेंगी।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या की सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। कोने कोने पर नजर रखने के लिए 10548 स्थानों पर खुफिया कैमरे लगे हैं। जिससे खुराफातियों के हर हरकत पर नजर रहेगी। हनुमानगढ़ी व नागेश्वरनाथ में भी 25 आईपी कैमरे लगाए गए हैं।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान नाम चीन शख्सियतों के साथ 300 श्रमिक व भिक्षुक मेहमान होंगे। रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में समाज के हर विशिष्ट व सामान्य वर्ग का प्रतिनिधित्व होगा। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के निर्देश के बाद अस्पतालों में रैन बसेरे तैयार किए गए हैं। संसाधन दुरुस्त को दुरुस्त किया गया है। जिससे आपात स्थिति में तीमारदार आसानी से रात गुजार सकें।
अयोध्या में राम सीता की आकृति वाली चूड़ियां आएगी। रामभक्त उद्यमियों में भी काफी उत्साह दिख रहा है। व्यापारियों ने 10 हजार सुहागिनों को चूड़ियां बांटने का संकल्प लिया है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने वाली महिला शक्ति की कलाई पर सुहाग नगरी निर्मित रंग बिरंगी चूड़ियां खनकेगी।









