Ram Mandir Pran Pratishtha: दुल्हन की तरह सजी अयोध्या, राममय हुई देश-दुनिया, हर तरफ खुशी

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन ऐर एमडी मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया रामलला के स्वागत में भव्य रूप से सजा दिया गया है।

Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला आ रहे हैं। 500 सालों का इंतजार खत्म। रामलला के स्वागत में अयोध्या दुल्हन की तरह सजकर तैयार है। देश-दुनिया हर तरफ सिर्फ राम-राम ही सुनाई दे रहा है। हर चेहरे पर खुशी है। जगह-जगह भजन और भंडारे का आयोजन किए जा रहे हैं। घरों को झालर और फूलों से सजा दिया गया है। आज शाम में दीपावली मनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

रामलला के आने की खुशी सर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी है। अमेरिका में टाइम्स स्क्वायर पर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ राम मंदिर के सदस्यों ने लड्डू बांटे। राम भक्त भावविभोर हैं। उनका कहना है कि हमने नहीं सोचा था कि अपने जीवनकाल में यह देख पाउंगा।

रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन ऐर एमडी मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया रामलला के स्वागत में भव्य रूप से सजा दिया गया है। इसके साथ ही हर रामलला के स्वागत के लिए सजकर तैयार है। शाम में दिवाली मनेगी।

Related Articles

Back to top button