Ram Mandir: वाराणसी के 121 आचार्य कराएंगे प्राण प्रतिष्ठा, इन परंपराओं को मिलेगा स्थान

समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य वीवीआईपी उपस्थित रहेंगे।

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पूजा-पाठ कराने के लिए काशी के 121 आचार्य मौजूद होंगे। वाराणसी के गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी करेंगे। वहीं, काशी के लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य वीवीआईपी उपस्थित रहेंगे। बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अनुष्ठान 16 जनवरी से ही शुरू है।

इन परंपराओं को मिला स्थान

भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश दुनिया के विभिन्न परंपराओं के लोगों को निमंत्रित किया गया है। जिसमें  शैव, वैष्णव, शाक्त, गाणपत्य, पात्य, सिख, बौद्ध, जैन, दशनाम शंकर, रामानंद, रामानुज, निम्बार्क, माध्व, विष्णु नामी, रामसनेही, घिसापंथ, गरीबदासी, गौड़ीय, कबीरपंथी, वाल्मीकि, शंकरदेव (असम), माधव देव, इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन, चिन्मय मिशन, भारत सेवाश्रम संघ, गायत्री परिवार, अनुकूल चंद्र ठाकुर परंपरा, ओडिशा के महिमा समाज, अकाली, निरंकारी, नामधारी (पंजाब), राधास्वामी और स्वामीनारायण, वारकरी, वीर शैव सहित कई सम्मानित परंपराओं को शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button