
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आज भव्य राम मंदिर निर्माण से संबंधित जानकारी साझा करते हुए बताया कि मंदिर में राजस्थान के भरतपुर के नक्काशीदार पत्थर लगेंगे जबकि गर्भगृह में मकराना सफेद संगमरमर पत्थर लगाए जाएंगे। वहीं मंदिर परिसर में बैंगलोर, तेलंगाना से मंगाए पत्थर लगेंगे।
साथ ही ग्रेनाइट पत्थरों के 17000 ब्लॉक मंदिर परिसर में लगाए जाएंगे इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर के भूतल के विशाल गड्ढो को RCC से भरा गया है। और भव्य राम मंदिर के बेस में पड़ने वाली 10 इंच मोटी RCC की 48 परत और गर्भगृह में 56 परत डाली गई है। और नींव में RCC डालने का काम 9 महीने में पूरा किया गया।
जबकि मंदिर नींव की डिजाइन में IIT और NIT की मदद ली गई है। साथ ही टाटा और NGRI संस्था ने भी डिजाइन में सहयोग किया है। बता दे कि श्रीराम मंदिर का क्षेत्रफल 2.7 एकड़ है और इसके चारो ओर , रिटेनिंग वॉल बनेगी। और ये रिटेनिंग वॉल जमीन में 16 मीटर गहरी और 12 मीटर चौड़ी होगी।