
अयोध्याः राम मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ईद के मौके पर बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के घर पहुंचे। पुजारी ने मस्जिद के पक्षकार को त्यौहार की मुबारकबाद दी। इकबाल अंसारी बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार रहे हैं। पुजारी सत्येन्द्र दास ने कहा कि एकता का संदेश दिया गया है। इकबाल अंसारी ने भी संतों का सम्मान करने की अपील की है।
आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया कि इकबाल के बुलावे पर वो उनके घर पहुंचे थे। उन्होंने यह भी कहा कि ईद मुस्लिमों का प्रमुख त्यौहार है। वहीं रामनवमी त्यौहार भी करीब है। ऐसे में त्यौहारों को एकता के साथ मनाया जाए तो अयोध्या में भाई-चारा व अदब-तहजीब कायम रहेगी। पुजारी सत्येन्द्र दास और इकबाल अंसारी ने एक साथ कहा कि लोगों को साधु संतों का सम्मान करना चाहिए। अयोध्या तो धर्म की नगरी है।