Ramayan Budget 4000 Crore : ‘रामायण’ का बजट 4000 करोड़…भारत की 8 बड़ी फिल्मों का खर्च भी निकला पीछे

मुंबई। भारतीय सिनेमा के इतिहास में बजट के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है नितेश तिवारी की ‘रामायण’। फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने हाल ही में खुलासा किया कि इस बहुप्रतीक्षित माइथोलॉजिकल फिल्म का बजट 4000 करोड़ रुपये है।

यह आंकड़ा न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि इसने अब तक की सभी भारतीय फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। दिलचस्प बात यह है कि भारत की टॉप 8 महंगी फिल्मों का कुल बजट मिलाकर भी ‘रामायण’ के बराबर पहुंचता है।

भारत की टॉप 8 सबसे महंगी फिल्मों का कुल बजट

क्र.फिल्मबजट (करोड़)रिलीज वर्ष
1कल्कि 2898 एडी₹6002024
22.O₹5702018
3RRR₹5502022
4आदिपुरुष₹5002023
5पोन्नियिन सेल्वन-1₹5002022
6पुष्पा 2 – द रूल₹400-5002024
7ब्रह्मास्त्र₹4102022
8साहो₹3502019

कुल बजट = लगभग ₹3880 करोड़
रामायण का बजट = ₹4000 करोड़

हिट होने के लिए चाहिए 8000 करोड़ की कमाई!

फिल्म उद्योग के बॉक्स ऑफिस सिद्धांत के अनुसार, किसी भी फिल्म को लागत का दोगुना कलेक्शन करना होता है ताकि उसे “हिट” माना जा सके। इस आधार पर, यदि ‘रामायण’ को हिट का दर्जा पाना है, तो दोनों पार्ट्स मिलाकर लगभग ₹8000 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी। यह लक्ष्य न केवल भारतीय सिनेमा बल्कि वैश्विक स्तर पर भी बेहद चुनौतीपूर्ण है।

क्यों है ‘रामायण’ इतनी खास?

नितेश तिवारी (दंगल फेम) के निर्देशन में बन रही है
रणबीर कपूर, यश, सनी देओल, साई पल्लवी, लारा दत्ता जैसे नाम जुड़ चुके हैं
VFX और CGI का इस्तेमाल हॉलीवुड स्टैंडर्ड्स पर किया जा रहा है
तीन भागों में बनने की योजना, जिसमें पहला भाग 2027 तक रिलीज होने की उम्मीद

क्या ‘रामायण’ बदल देगी भारतीय सिनेमा की दशा?

जहां एक ओर फिल्म का बजट और स्केल इसे ग्लोबल लेवल पर प्रतिस्पर्धा में खड़ा करता है, वहीं दूसरी ओर इसकी विषयवस्तु भारत की धार्मिक-सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी है। इस वजह से फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन भी मिल सकता है। लेकिन यह भी उतना ही स्पष्ट है कि फिल्म की सफलता सिर्फ स्टारकास्ट और VFX पर नहीं, बल्कि कहानी, भावनात्मक अपील और क्रिएटिव ट्रीटमेंट पर भी निर्भर करेगी। क्या ‘रामायण’ रचेगी भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा इतिहास या बन जाएगी सबसे बड़ा दांव? जवाब मिलेगा 4000 करोड़ की स्क्रीन पर।

Related Articles

Back to top button