Ram Mandir: राममय हुई AAP, केजरीवाल सरकार ने 22 जनवरी के लिए किए विशेष इंतजाम

आप नेता के अनुसार शोभायात्रा पूरे दिल्ली में निकाली जाएगी। इस दौरान AAP पूरे दिल्ली में भंडारे का आयोजन करेगी।

Ram Mandir:  रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली में शोभायात्रा निकालने का फैसला लिया है। आप नेता के अनुसार शोभायात्रा पूरे दिल्ली में निकाली जाएगी। इस दौरान AAP पूरे दिल्ली में भंडारे का आयोजन करेगी। शोभा यात्रा और भंडारे में पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे।

केजरीवाल सरकार ने रामलला के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी घोषित कर दिया था। इसको लेकर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना को प्रस्ताव भेजा था। एलजी ने आधे दिन की छुट्टी को मंजूरी दे दिया था। मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली सेवा विभाग के विशेष सचिव ने इसको लेकर विशेष आदेश जारी किया।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 20 जनवरी से तीन दिवसीय रामलीला जारी है। आज रामलीला देखने के लिए केजरीवाल स्वयं पहुंचेंगे। दिल्ली सरकार द्वारा रामलीला का आयोजन ITO के पास स्थित प्यारेलाल ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। रामलीला 22 जनवरी तक चलेगा। यह रामलीला सभी के लिए निःशुल्क है।

Related Articles

Back to top button