Ramlila in Delhi: 45 की उम्र..नहीं कोई बीमारी.. रामलीला में श्रीराम का किरदार निभाने वाले शख्स की मौत

सुशील कुमार, जो एक प्रॉपर्टी डीलर थे, रामलीला के मंच पर अपनी जीवंतता और अभिनय के लिए जाने जाते थे. कार्यक्रम के दौरान, जब वह राम के रूप में दर्शकों का मनोरंजन...

Ramlila in Delhi : कभी दुकान में बैठे दुकानदार तो कभी मार्केट में सामान खरीद रहा ग्राहक, या रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा यात्री…जब गिरे तो उठे ही नहीं. पिछले दिनों आपने इस तरह की कई घटनाएं देखी और सुनी होगीं. मौत का कारण? हार्ट अटैक…जो हार्ट अटैक पहले अधेड़ उम्र को ही ज्यादातर अपना शिकार बनाता था, वह अब युवा और किशोर अवस्था के लोगों को भी अपना शिकार बनाने लगा हैं.

राम का किरदार निभा रहे शख्स की मौत

इसी बीच दिल्ली के शाहदरा इलाके में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में एक बेहद दुखद घटना घटी, जब राम का किरदार निभा रहे 45 साल के सुशील कुमार कौशिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह घटना सभी के लिए एक गहरे सदमे से कम नहीं, क्योंकि ना कोई बीमारी ना कोई परेशानी तो फिर कैसे हार्ट अटैक…

Heart attack increases people worries 6 people died last 24 hours | Gujarat  News: हार्ट अटैक ने लोगों की बढ़ाई चिंता; पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की मौत  | Hindi News, Zee Salaam ख़बरें

अचानक पड़ा दिल का दौरा

बता दें कि सुशील कुमार, जो एक प्रॉपर्टी डीलर थे, रामलीला के मंच पर अपनी जीवंतता और अभिनय के लिए जाने जाते थे. कार्यक्रम के दौरान, जब वह राम के रूप में दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे, अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा. इस अचानक हुई घटना ने न केवल उनके परिवार बल्कि उनके दोस्तों और सहकर्मियों को भी हिला कर रख दिया.

World Heart Day 2023: हार्ट अटैक से 1 महीने पहले क्या होता है | What  happens 1 month before a heart attack in hindi - India TV Hindi

सुशील अचानक मंच से नीचे उतरे

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सुशील अचानक मंच से नीचे उतर गए, जिससे वहां अफरातफरी मच गई. लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया.

Related Articles

Back to top button