फिर धंसा रामपथ, विद्या मंदिर स्कूल से जिला अस्पताल तक बैरियर लगाकर रोड किया गया बंद

अयोध्या रामनगरी में सुबह तीन घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण एक बार फिर धंसा रामपथ, लगाया गया बैरियर. विद्या मंदिर स्कूल के पास रिपेरिंग के बाद फिर से रामपथ रोड पर होल हुआ. ऐसे में विद्या मंदिर स्कूल से जिला अस्पताल तक बैरियर लगाकर एक तरफ का रोड बंद किया गया है.

Ayodhya : अयोध्या रामनगरी में सुबह तीन घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण एक बार फिर धंसा रामपथ, लगाया गया बैरियर. विद्या मंदिर स्कूल के पास रिपेरिंग के बाद फिर से रामपथ रोड पर होल हुआ. ऐसे में विद्या मंदिर स्कूल से जिला अस्पताल तक बैरियर लगाकर एक तरफ का रोड बंद किया गया है.

इसके साथ साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अंदर गिरा पेड़. जल निकासी न होने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, जिला पशु चिकित्सालय सहित कई कार्यालय में भरा पानी. पुलिस लाइन गेट से फव्वारा चौराहे तक रोड पर भरा लबालब पानी. कई पुलिस के अधिकारियों के आवास में भी घुसा पानी. नगर निगम के दावों की खुली पोल.

आपको बता दें कि सड़क मरम्मत के बाद फिर से रामपथ रोड पर होल हो गया है. आनन-फानन में जेसीबी से रोड की पटाई कराई जा रही है. बीएसए (BSA), पीडब्लूडी (PWD), पशु चिकित्सालय में बारिश का पानी भरा है. पुलिस लाइन गेट से फव्वारा चौराहे तक रोड पर पानी भरा हुआ है. कई पुलिस के अधिकारियों के आवास में भी पानी घुसा है.

ऐसे में बैरियर लगाकर एक तरफ से रोड बंद करने से आवागमन मे समस्या हो रही है. जबकी बैरियर लगाकर मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. बीते शनिवार को रात को हुई बारिश में रिकाबगंज के आसपास कई जगहों पर रामपथ धंस गया था.

जहां गिट्टी और बालू डालकर मरम्मत कराई गई थी. लेकिन एक बार फिर रात को हुई बारिश में रामपथ धंस गया है. विद्या मंदिर स्कूल के पास रिपेरिंग के बाद फिर से रामपथ रोड पर होल हो गया है.

Related Articles

Back to top button