रामपुर में आज पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के परिवार की बेहद करीबी एकता कौशिक कोर्ट पहुंची। एकता कौशिक किताब चोरी मामले में 50-50 हजार के बॉन्ड भरने न्यायालय पहुंची। बता दें, इस मामले में आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम सहित 12 लोग आरोपी हैं। इन आरोपियों में से 1 की मौत हो चुकी।
दरअसल, हाल ही में शहर के बीचों-बीच बने ओरियंटल काॅलेज यानी मदरसा आलिया से बेशकीमती किताबें चोरी का मामला सामने आया था। इसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां के परिवार की करीबी गाजियाबाद निवासी एकता कौशिक को कोर्ट ने पिछले दिनों राहत दी थी। इसमें आज एकता कौशिक अपने जमानती और बॉन्ड भरने पहुंची।
कॉलेज के प्रिंसिपल ने दर्ज करवाया था मुकदमा
गौरतलब हो कि जिले के गंज थाना क्षेत्र स्थित गवर्नमेंट ओरियंटल कालेज के प्रिंसिपल जुबैद खां ने वर्ष 2019 को एक मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कॉलेज की लाइब्रेरी से 9 हजार दुर्लभ पांडुलिपियां, 50 अलमारी और डॉक्यूमेंट्स चुरा लिए गए। साथ ही अवैध तरीके से सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर लिया। इस मामले में सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दोस्त अनवार व सालिम की निशानदेही पर पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस से बड़ी संख्या में किताबें, अलमारियां और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद कराए थे। आजम खां के परिवार की करीबी गाजियाबाद के कविनगर निवासी एकता कौशिक का नाम भी सामने आया था।
एकता बोलीं- मामले में क्या हुआ उन्हें नहीं है जानकारी
बता दें, कोर्ट पहुंची एकता कौशिक ने कहा कि उनको मामले की पूरी जानकारी भी नहीं है। वह कोर्ट के आदेश पर यहां आई हैं। न्यायालय में जो भी होता है, सही होता है। एकता के अधिवक्ता नासिर सुल्तान ने बताया कि कोर्ट ने एकता कौशिक की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली थी। कोर्ट ने पचास हजार के मुचलके व इतनी ही राशि के दो जमानती दाखिल करने के आदेश दिए थे।