
रामपुर के थाना कैमरी इलाके के गंगापुर कदीम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शादी के दिन दूल्हे ने बारात लाने से इनकार कर दिया। दुल्हन ने बताया कि शादी करने के नाम पर युवक ने उससे चार साल तक यौन शोषण किया।
पीड़िता ने पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद युवक ने शादी करने का वादा किया था, लेकिन शादी के दिन बारात लाने से इनकार कर दिया। दुल्हन ने कहा कि उसका परिवार गरीब है और उसके पिता के पास 5 लाख रुपये और गाड़ी जैसी मांग पूरी करना मुश्किल था।
इस मामले की जांच थाना कैमरी पुलिस कर रही है। घटना से इलाके में लोगों में गुस्सा और हड़कंप मचा हुआ है।
यह मामला समाज में बढ़ते विवाह के नाम पर यौन शोषण और आर्थिक दबाव की गंभीर समस्या की ओर इशारा करता है।









