आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर अपनी क्यूटनेस को लेकर अक्सर चर्चा का केंद्र बनी रहती है। अपनी क्यूटनेस से वो लोगो को अपना फैन बना चुकि है, यही वजह है कि राहा की कोई भी वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर पड़ते ही वायरल हो जाती है । एक साल की राहा बाकी स्टारकिड्स की तुलना में काफी पॉपुलर हो गई हैं। सिर्फ इतना ही नहीं राहा कपूर को इतनी छोटी सी उम्र में करोड़ों का गिफ्ट भी मिलने वाला है। वो भी किसी और से नही बल्कि पापा रणबीर कपूर और मम्मी आलिया भट्ट से ।
दरअसल, पापा रणबीर कपूर और मम्मी आलिया भट्ट बेटी राहा कपूर को मुंबई के बांद्रा मे स्थित अपना नया बंगला गिफ्ट करने वाले है। जिसके बाद राहा कपूर का नाम सबसे अमीर स्टार किड के नाम में शुमार हो जाएगा । अपने इस नए लग्जरी बंगले को कपूर फैमिली ने कृष्ण राज बंगला नाम दिया है।
बता दें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने बंगले में चल रहे काम का मुआयना करने अक्सर जाते रहते है , हाल ही में रणबीर कपूर और नीतू कपूर बंगले के बालकनी पर भी खड़े स्पॉट हुए थे। इस बंगले को बनाने की शुरूआत रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के कुछ दिनों पहले हुई थी। शादी के बाद इसको बनाने की गति ने रफ्तार पकड़ लिया है ।