
लखनऊ: देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. होली को लेकर सभी के भीतर उत्साह का माहौल होता है. खास कर के छात्र होली का बेहद आनंद लेते हैं. आज लखनऊ विश्वविद्याल के छात्रों ने जमकर होली खेली. छात्रों के द्वारा खेले गए रंगो से पूरा विश्वविद्यालय परिसर पटा था. लगभग 3 सालों बाद छात्रों ने खुलकर और जमकर रंगो से खेला. पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के कारण होली खेलना संभव नहीं हो पाया था.
इस बार छात्रों ने ऐसी होली खेली जैसे पिछले वर्षों की भी बची कसर को पूरा कर लिया. छात्रों समेत अध्यापक कर्मचारी अन्य कर्मियों को भी इस उल्लास में सम्मिलित होते हुए देखा गया. आज से दूर दराज के छात्र अपने घरों को लौटने शुरू हुए जिससे पहले सभी छात्रों ने जमकर परिसर में होली खेली और एक दूसरे को बधाई दी.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में भी होली की धूम
मदममोहन मालवीय की बगिया कहे जाने वाले बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में भी छात्रों ने जमकर होली खेली। होली की हुई छुट्टी में जाने से पहले छात्रों ने आपस में और शिक्षकों के साथ होली खेली। गौरतलब है कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रों ने होली की खुशियां मनाई और जमकर रंगो और गुलाल उड़ाए. आलम यह था कि पूरा परिसर रंगो से पटा पड़ा था.
होली 18 मार्च को है लेकिन बनारसियों पर होली का रंग अभी से सवार हो चूका है. जगह जगह पर रंग अबीर के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं जहा कलाकार अपने सुर के जलवे बिखेर रहें हैं