“रंगरसिया” पीसीएस अफसर के खिलाफ शासन से शुरू हुई जांच, FIR के लिए भटक रही पीड़िता

मेरठ में अपर सिटी मजिस्ट्रेट सदर के पद पर तैनात रहे पीसीएस अधिकारी संजय कुमार के खिलाफ यौन शोषण का मामला अब शासन में पहुंच गया है. जिलाधिकारी मेरठ ने पुलिस रिपोर्ट शासन को प्रेषित की है. इसके बाद संजय कुमार के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. संजय कुमार के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़िता पिछले करीब 3 महीने से पुलिस और प्रशासन के अफसर की चौखट पर है लेकिन संजय कुमार को बड़े अधिकारियों का संरक्षण जारी है.

अपने पति और सास से प्रताड़ित पीड़िता मेंटेनेंस केस को लेकर दर-दर भटक रही थी. मामला SDM संजय कुमार के कोर्ट में था. पीड़िता को एसडीएम संजय कुमार ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. यह मामला करीब डेढ़ साल पुराना है जब संजय कुमार अपर सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर मेरठ में तैनात थे.

करीब 1 साल तक पीड़िता के साथ उनके संबंध रहे. बकौल पीड़िता इस दौरान उन्होंने मंदिर में उससे शादी भी रचाई.मामला तब बिगड़ जब संजय कुमार का पीड़िता से मन भर गया और उन्होंने अपने ड्राइवर और गार्ड को आगे करके पीड़िता की बेइज्जती और बदसलूकी की. इससे पहले पीड़िता जब गर्भवती हुई तो संजय कुमार ने उसे मानसिक प्रताड़ना देकर मवाना के एक निजी क्लीनिक पर उसका अबॉर्शन कर दिया.

पीड़िता इसको लेकर बेहद आहत थी. वह मानकर चल रही थी कि संजय कुमार जीवन भर सात फेरों की रस्मे निभाएंगे.

जिलाधिकारी से शिकायत के बाद मामला पुलिस के पास तक भी पहुंचा लेकिन कहीं से भी सख्त एक्शन नहीं हुआ. करीब 2 महीने तक पीड़िता इधर-उधर भटकती रही. एक न्यूज़ चैनल पर जब इस मामले की खबर दिखाई गई तो सरकार ने डीएम से जवाब मांगा. बैकफुट पर आए अफसरों ने आरोपी एसडीएम संजय कुमार के तबादले की सिफारिश शासन से की और उसे जिले से बाहर भिजवा दिया. उम्मीद थी कि तबादले के बाद पीड़िता चुप बैठ जाएगी.

मगर ऐसा नहीं हुआ पीड़िता आज भी पुलिस और प्रशासन के अफसरों की चौखट पर है. मेरठ के आईजी पुलिस नचिकेता झा से आज पीड़िता ने मुलाकात की और अपनी पीड़ा उनके सामने रखी. नचिकेता झा ने थाना पुलिस से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है और पीड़िता को आरोपी कें खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा के मुताबिक इस मामले में पुलिस रिपोर्ट शासन को प्रेषित की गई है. शासन ने विभागीय जांच के लिए एक टीम नियुक्त की है. एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि जांच के बाद पुलिस रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button