भोजपुरी इंडस्ट्री और रानी चटर्जी को अब किसी पहचान की जरूरत नही है। रानी चटर्ची दिन पर दिन इंडस्ट्री में अपनी चमक बिखेरती जा रही है। इतने कम समय में रानी चटर्ची ने फिल्म इंडस्ट्री में 465 फिल्मों का आकड़ा कब छू लिया किसी को पता नही चला। 465 के आकड़े को छूने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया पर किया।
रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अपने फैंस के लिए रानी चटर्ची खूब तस्वारें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। रानी चटर्जी ने इस बार अपनी तस्वीर के जरिए अपने फिल्मी सफर के बारे में बात की है। रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फोटो शेयर कर अपनी आने वाली फिल्म का ऐलान किया है। रानी चटर्ची ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 465 फिल्मों का आंकड़ा पार करने के साथ ही दुल्हन बनने का आंकड़ा भी 465 पर पहुंच गया।
फोटो में रानी दुल्हन की तरह सजे-धजे नजर आ रही हैं। रानी चटर्जी ने 465 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं बिहार के गैंगस्टर में फिर से दुल्हन बन रही हूं,आप सभी के बिना यह संभव नहीं होता। रानी चटर्जी लाल रंग के जोड़े में इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही उनके फैंस ने उसको वायरल करने में तनिक भी देरी नही कि।