
लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया और कॉमेडियन समय रैना की मुसिबतें बढ़ चुकी हैं। उनके खिलाफ इंडियाज़ गॉट लेटेंट शो में कंटेस्टेंट से आपत्ती जनक सवाल करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, बात सामने आ रही है कि इंडियाज़ गॉट लेटेंट शो वैसे तो हमेशा ही कॉन्ट्रोवर्सीज़ से घिरा रहता है। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ की पानी ही सर के उपर चला गया। शो में रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से कुछ ऐसा सवाल माता-पिता को लेकर किया जिसके बाद बखेड़ा ही खड़ा हो गया। इसे ही लेकर रणवीर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है। चारो तरफ से वो नीटिजन्स के निशाने पर आ गए हैं। यहां तक की शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है।
रणवीर ने मांगी माफी
विवाद बढ़ता देख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर रणवीर ने माफी मांगी और कहा उन्हें ‘जो कहा, वह नहीं कहना चाहिए था’ लेकिन जिस अंदाज में वे माफी मांग रहे थे उसे देख ये कहीं से भी नहीं लगा उन्हें अपने किए पर जरा भी पछतावा है। अपनी गलती का शायद उन्हें जरा भी क्षमाबोध नहीं था। खैर आगे उन्होंने ये भी कहा कि इस प्लेटफॉर्म को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। वीडियो से असंवेदनशील कंटेंट को हटाने को कहा गया है। मैं माफी मांगता हूं। उम्मीद है कि इंसानियत के नाते आप मुझे माफ करेंगे’।









